1125 HAIGAS PUBLISHED TILL TODAY(04.09.15)......आज तक(04.09.15) 1125 हाइगा प्रकाशित Myspace Scrolling Text Creator

यदि आप अपने हाइकुओं को हाइगा के रूप में देखना चाहते हैं तो हाइकु ससम्मान आमंत्रित हैं|

रचनाएँ hrita.sm@gmail.comपर भेजें - ऋता शेखर मधु

Wednesday 9 May 2012

मदर्स डे-हाइगा में(13th May)

माँ तुझे सलाम
सब देव देवियाँ एक ओर
ऐ माँ मेरी तू एक ओर
तूने ममता इतनी छलकाई
हम पाएँ ओर न छोर








सारे चित्र गूगल से साभार

11 comments:

रविकर said...

बढ़िया प्रस्तुतीकरण |
आभार |

अनुपमा पाठक said...

मातृ शक्ति को प्रणाम!
सुन्दर प्रस्तुति!

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...



(¯`'•.¸*♥♥♥♥*¸.•'´¯)
♥(¯`'•.¸*♥♥*¸.•'´¯)♥
♥♥(¯`'•.¸**¸.•'´¯)♥♥
*♥*-=-सुप्रभात-=-*♥*
*(¸.•'´*♥♥♥♥♥*`'•.¸)*




प्रिय ॠताजी
कैसे रच लेती हैं
श्रेष्ठ हाइकु


क्या लिखती हैं !
शब्दों से हाइकु में
हीरे जड़े हैं !!


जवाब नहीं
सुंदर अभिव्यक्ति
सुंदर चित्र !


उपलब्ध हैं
हर मौके के लिए
सुंदर भाव !


आप भी बस
कमाल करती हैं
सहजता से


अभिलाषी हैं
सिखला दीजिए न
हाइकु हमें …



कर रहा है
राजेन्द्र स्वर्णकार
शुभकामना

ऋता शेखर 'मधु' said...

आदरणीय राजेन्द्र सर

आपने फ़लक पे बिठा दिया
मैं इतनी क़ाबिल न थी
आभार !!!

हाइकु की ओर आपके बढ़ते कदम देखकर हार्दिक प्रसन्नता हो रही है.आशा करती हूँ निकट भविष्य में आपके हाइकुओं पर हाइगा बनाने का सौभाग्य प्राप्त होगा.

सादर

डॉ. जेन्नी शबनम said...

माँ के विभिन्न रूप को दर्शाती रचना, बधाई.

Rajesh Kumari said...

बहुत ही खूबसूरत प्यारे दुलारे हाइगा हैप्पी मदर'स डे

Ramakant Singh said...

खुबसूरत चित्रों में रची माँ के सुन्दर रूपों के लिए कोटिश बधाई

दिगम्बर नासवा said...

चित्र और छोटे छोटे शब्द ... माँ के असीम व्यक्तित्व कों बांधते ....

Kailash Sharma said...

माँ के विभिन्न रूपों की सार्थक प्रस्तुति....आभार

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

माँ के विभिन्न रूप ... जैसे हर देवी का वास हो माँ के रूप में ... बहुत सुंदर हाईगा

abhi said...

मदर्स डे पे इतने अच्छे अच्छे हाइकु!! :)